
चंडीगढ़, 17 फरवरी (ब्यूरो) : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार ने विजिलेंस के चीफ पर बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने विजिलेंस प्रमुख वरिंदर कुमार को पद से हटाया दिया है। इसके बाद उन्होंने एडीजीपी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।
मुक्तसर के डीसी को भी किया सस्पेंड
इसके साथ ही मुक्तसर के डीसी को भी सस्पेंड कर देने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद पंजाब सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
दो दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।