छठे मासिक लंगर के मुख्य अतिथि बनें पर्यावरण सरंक्षण वेलफेयर सोसाइटी (बस्ती नौं) के प्रधान श्री राज कुमार कलसी एवं सदस्य
विशेष अतिथि के रूप में AM-PM आइस क्रीम के मालिक सुरेश कुमार ने की शिरकत
जालंधर, 11 सिंतबर (कबीर सौंधी) : पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की तरफ एक नया आयाम स्थापित करते हुए कुष्ठ आश्रम जालंधर में मासिक लंगर की जो शुरुआत की गई थी इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य संपादक श्रीमती नीतू कपूर ने कहां की जो भी सदस्य या पारिवारिक सदस्य समाचार पत्र के साथ जुड़े है उन सभी के दिल में प्रभु ने लगन ऐसें लगाई है की समाचार पत्र की तरफ से जरूरमंदो के लिए लंगर की शुरुआत होनी चाहिए। तो हम सब ने हर महीने लगने वाले लंगर की शुरुआत की है जो की हर महीने दूसरे शनिवार शाम को कुष्ठ आश्रम में लगाया जाता है।
आज के इस छठे मासिक लंगर में मुख्य मेहमान के तौर पर आये पर्यावरण सरंक्षण वेलफेयर सोसाइटी (बस्ती नौं) के प्रधान श्री राज कुमार कलसी ने कुष्ठ आश्रम में सभी को आज इडली, डोसा और आइस क्रीम का लंगर बांटा। श्री राज कुमार कलसी जी ने कहाँ की ऐसी सेवा की भावना बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है क्योंकि लंगर में जरूरम्मद लोगों को बना हुआ खाना खिलाना अपने आप में ही नर और नारायण सेवा के बराबर है। उन्होंने पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार की तरफ से शुरू किये गए लंगर की तारीफ की और सभी को मुबारक देते हुए कहाँ की वो और उनकी संस्था हमेशा ही इस कार्य के साथ जुड़े रहेंगे और पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र के साथ मिल कर लोगों की सेवा करते रहेंगे।उन्होंने संस्था की तरफ से इस मौके पर 2100/- रु की सेवा भी लंगर में की।
इस मौके पर इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आये AMPM आइस क्रीम के मालिक श्री सुरेश कुमार ने लंगर लगाने में होने वाले पूण्य के बारे में बताया और कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में और समाज सेवा में पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र ने एक नया आयाम स्थापित किया है ,इसके साथ उन्होंने बाकी लोगों को भी इस पुण्य के काम मे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनकी तरफ से आज के इस लंगर में स्वादिष्ठ कुल्फ़ीओं की सेवा भी की गई।
इस मौके पर पंजाब रिफ्लैक्शन परिवार की तरफ से श्री सुनील कपूर, श्री संजीव कपूर, श्रीमती अंजू कपूर,अमित कपूर,केशव कपूर एवं नमन कपूर ने आये हुए सदस्यो का स्वागत किया और लोगों को लंगर की महत्ता के बारे में बताया और इसके लिए प्रेरित किया। आज के लंगर में श्रीमती परमजीत कुमारी ने अपनी बेटी जीसा भारद्वाज के जन्मदिन के मौके पर लंगर में 1100/- रु की सेवा की। इस मौके पर भसीन ग्राफ़िक्स की तरफ से लंगर में 1100 रु का योगदान दिया गया ।श्री राजीव छाबड़ा एवं नीरू छाबड़ा ने 1100 रु का लंगर में योगदान दिया। । प्रमुख समाज सेवक श्री नरिंदर ने इस मौके पर 1100 रु की लंगर सेवा की। श्री भोले प्रशाद द्वारा 5000 रु की सेवा की गई।
इस मौके पर भास्कर साउंड एवं लाइट के राजीव भास्कर द्वारा लंगर टेंट एवं साउण्ड की सेवा करके बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण वेलफेयर सोसाइटी से चेयरमैन मोनू कश्यप,उप प्रधान अश्वनी कुमार, सचिव पवन कुमार शर्मा,महा सचिव तरुण शर्मा, सचिव सत्या जोशी के मुख्य रूप से श्री अमरजीत कुंद्रा( प्रधान एवं मुख्य सेवादार) भोले बाबा मंदिर बस्ती नौं साथ नरेंद्र शर्मा, पत्रकार हरीश शर्मा ,राधा चौहान,शामिल हुए।