ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब में CM की सख्ती के बाद हरकत में अफसर, इस थाने का SHO सस्पैंड

अमृतसर, 16 जून (साहिल गुप्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख्ती के बाद पंजाब पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है। इसी क्रम में पुलिस थाने के SHO को सस्पैंड कर दिया गया। आरोप है कि उक्त SHO ठीक से ड्यूटी नहीं कर रहा था।

जानकारी के अनुसार तरन तारन के एसएसपी अश्विनी कपूर ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। चोरी के मामले में चार महीने तक केस न दर्ज करने वाली हरिके थाने की प्रभारी शिमला रानी को एसएसपी ने तुरंत सस्पेंड कर उसे पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है।

थाने का चक्कर काटती रही पीड़ित

दरअसल इस मामले का पीड़ित उक्त थाने के कई चक्कर काट चुका था और फिर वह एसएसपी के सामने पेश हुआ, और सारी घटना बताई। जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए हरिके थाने की एसएचओ शिमला रानी को सस्पेंड कर दिया और चोरी वाली घटना संबंधी केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

निलंबित अधिकारी शिमला रानी

हरिके निवासी साहिब सिंह संधू ने बताया कि उनकी हरीके में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की रात उनकी दुकान में चोर घुस आया और उसने दुकान में रखे लगभग 30 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

SHO शिमला रानी मामले को टालती रही

पीड़ित संधू के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना हरिके की प्रभारी शिमला रानी को दी। मामले की जांच की बात कहकर शिमला रानी मामले को टालती रही।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह खुद ही अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी में कैद हुई उसकी फोटो आसपास के गांव में दिखाते रहे। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि जिसने चोरी की है वह नजदीकी गांव मरहाना का रहने वाला है। उन्होंने इस बारे भी एसएचओ शिमला रानी को बताया लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

राजीनामा करवाने का दबाव

कुछ दिन बाद जब वह दोबारा थाने गए तो शिमला रानी उन्हें कहने लगेगी कि आरोपी को उन्होंने थाने बुलाया है बैठकर राज़ीनामा करवा देंगे। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने शिमला रानी को कहा कि उनकी दुकान में चोरी हुई है, राज़ीनामा किस बात का करना है।

इसके बाद वह एसएसपी अश्विनी कपूर से मिले और उन्हें सारी घटना बताई। जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button