अमरगढ़, 08 सितंबर (ब्यूरो) : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने वीरवार को आम आदमी पार्टी के अमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर रेड की। यह रेड गज्जनमाजरा के स्कूलों, रीयल एस्टेट और फैक्ट्री में हुई है। विधायक के करीबी 12 लोगों के यहां भी ED की टीम जांच कर रही है। हालांकि अभी रेड के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। विधायक गज्जनमाजरा पर 40 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप है। जिसमें पहले भी CBI ने विधायक के ठिकानों पर रेड की थी।
आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने 2011 से 2014 के बीच 4 किश्तों में बैंक से लोन लिया था। यह लोन करीब 40.92 करोड़ का था। बैंक की लुधियाना ब्रांच ने इस बारे में CBI से शिकायत की। जिसमें कहा गया कि गज्जनमाजरा ने जिस मकसद के लोन लिया था, उसकी जगह किसी दूसरी जगह इसका इस्तेमाल किया। पिछली बार रेड में CBI को 94 साइन किए ब्लैंक चेक और कई आधार कार्ड भी मिले। करीब 16.57 लाख का कैश बरामद हुआ।