चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब में 36 हजार कच्चे कर्मचारीयों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू , सरकार ने सब कमेटी बना विभागों से मांगा डेटा

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब के 36 हजार कच्चे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। पंजाब की AAP सरकार ने उन्हें पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार ने सब कमेटी बनाई है। वहीँ सब कमेटी ने सभी विभागों से कच्चे कर्मचारियों के बारे में डेटा मांग लिया है। मिली जानकारी अनुसार इन कर्मचारियों के संगठनों से भी बातचीत की जा रही है।

वहीँ सब कमेटी चेयरमैन वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी सब कमेटी तेजी से इस काम को सिरे चढ़ा रही है। उन्होंने कहा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी, कनवीनर अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने यह वादा किया था। जिसे अब अमल में लाते हुए इस तरह की पॉलिसी और एक्ट बनाएंगे कि 100% कर्मचारी पक्के हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button