चंडीगढ़, 02 नवंबर (ब्यूरो) : दीवाली बेशक खत्म हो गई है लेकिन छुट्टियां अभी भी खत्म नहीं हुई है। नवंबर के महीने में ज्यादातर छुट्टियां रहने वाली है जिससे बच्चों की मौज होने वाली है।
बता दे कि पंजाब में अगले 3 दिन लगातार छुट्टियां रहने वाली है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल 15 नवंबर को पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस दिन छुट्टी रहेगी।
इसके बाद 16 नवंबर शनिवार को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने छुट्टी घोषित की है। इसके बाद 17 नवंबर को रविवार है, इस दिन भी छुट्टी है। इसलिए 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार 3 छुट्टियां हैं।