
जालंधर, 30 नवंबर (कबीर सौंधी) : माँ बेटी को विदेश में बैठकर गोलियाँ मरवाने वाले गैंगसटर के करिंदे को जालंधर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि गैंगसटर सोनू खत्री का नज़दीकी करिंदा जससा हपोवाल जिसने रामामंडी क्षेत्र में माँ बेटी की गोलियाँ मारकर हतया की थी जिसके बाद शव जलाए गए। ये कतल विदेश में बैठे महिला के पति ने करवाए थे पुलिस ने आरोपी को क़ाबू कर लिया है।