
लुधियाना, 31 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : लुधियाना मे ओवर टेकिंग के चक्कर में थाने के ठीक पराली से भरे ट्रैक्टर और ट्राली की टक्कर हो गई । जानकारी अनुसार ट्राली और ट्रैक्टर बिजली के खभे में जा भिड़ी जिसके चलते ट्राली में पड़ी पराली में आग लग गई। सूत्रों अनुसार आग की चपेट में आने से वहां खड़े कई वाहनों में भी आग लग गई। इस घटना में दर्जनभर वाहन जल खाक हो गए।मिली जानकारी अनुसार एक तेज रफ्तार बस ओवरटेक के चक्कर में एक ट्राली को टक्कर मार दी। पराली से लोड ट्रैक्टर ट्राली बिजली के खंभे से जा टकराई। आग लगने का पता चलते ही थाने के बाहर अपनी तफरी का माहौल बन गया। वहीं रोड पर वाहनों की लाइन लग गई।