जालंधर (अमनदीप सिंह) : भारतीय जनता पार्टी मंडल 8 की एक विशेष बैठक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत की देख-रेख और मंडल अध्यक्ष अमित लुधरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कान्त करीर जी को जालन्धर महानगर सीनियर सिटीजन सैल का जिला संयोजक बनने पर मोहिन्दर भगत और मंडल 8 की टीम ने सम्मानित किया । भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में हिंदू सिख एकता थी और रहेगी । अबोहर के विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले से साफ हो गया कि कैप्टन सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की रक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाजपा विधायक पर हमला करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उपद्रवियों को प्रोत्साहित किया है। कांग्रेस सरकार उपद्रवियों के साथ मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि ये सभी उपद्रवी किसान आंदोलन की आड़ लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। इसलिए अब कैप्टन को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। पंजाब में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है । लोग इस समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और लोगों का प्रशासन से विश्वास उठ चुका है। भगत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में पंजाब की जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया। पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ वादाखिलाफी की है। कांग्रेस सरकार 2017 में जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई है लेकिन सरकार ने जो जनता से वादे किए थे उसमें कोई भी वादा पूरा नहीं किया। बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज हो रहा है। इस अवसर पर अमित लुधरा,विनीत धीर,कांत करीर, संजीव शर्मा,नीटा बहल,भगत मनोहर लाल,रजत खुराना, अश्विनी हांडा, कमल लोच,राकेश कुमार, ओमप्रकाश डोगरा, प्रभात कंबोज,पंकज मल्होत्रा, ऋषभ बहल, , रमेश महाजन, अशोक चड्डा, नरेंद्र शर्मा, सतपाल पप्पू ,विनोद भगत,अशोक विनायक,महिंगा राम व अन्य उपस्थित थे।
Check Also
Close