चंडीगढ़, 15 फरवरी (न्यूज़ 24 पंजाब) :- शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए संयुक्त चुनावी मेनिफेस्टो पत्र जारी किया। मेनिफेस्टौ के मुख्य वादों में हर घर को 400 यूनिट मुफ्त बिजली शामिल है।अकाली दल ने पंजाब में फ्लाइंग एकेडमी और घोड़ों की दौड़ के लिए रेसकोर्स बनाने का भी वादा किया है। साथ ही 5 साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी मेनिफेस्टो में शामिल है।इंस्पेक्टर राज खत्म करने, न्यू चंडीगढ़ में फिल्म सिटी बनाने की भी बात कही गई है। इस दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल अपना घोषणा पत्र जरूर लागू करेगा।
मेनिफेस्टो में कहा गया है कि पंजाब में माफिया खत्म करने के लिए रेत और शराब का कारपोरेशन बनाया जाएगा। सरकार खुद यह काम करेगी। इसके अलावा पंजाब में क्रिश्चियन और मुस्लिम वेलफेयर बोर्ड बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करों को प्री-नर्सरी का स्टेट्स देने और आशा वर्करों की पगार ढाई हजार से बढ़ाने का वादा किया गया है। ठेके पर भर्ती कर्मचारी रेगुलर किए जाएंगे और 2004 की पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा।