जालंधर (धर्मेन्द्र सौंधी) : शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के जिला प्रधान रोहित जोशी ने एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें उन्होंने पंजाबी गायक सिधु मूसेवाले कि हत्या का गहरा दुख प्रगट किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की खुफिया एजेंसियां विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले पंजाबी गायक सिधु मूसेवाले कि सुरक्षा सरकार ने वापिस ली थी।सोशल मीडिया और अखबारों में सिधु मूसेवाले कि
सुरक्षा वापिस लेने की खबरे सरकार द्वारा दी गई थी।
जिससे गैंगस्टरो को मौका मिल गया आज मौजूदा सरकार की नाकामी से उन्होंने दिन दिहाड़े सिधु मुसेवाले के ऊपर फायरिंग कर उसका कत्ल कर दिया। जिससे पूरे पंजाब में सरकार के प्रति लोगो में रोष है।रोहित जोशी ने कहा अगर सरकार ने सिधु मूसेवाले कि सुरक्षा वापिस न ली होती तो आज यह घटना ना होती । रोहित जोशी ने कहा कि गत दिन पहले भी पंजाब सरकार के खुफ़ीया विभाग मुख्य कार्यालय मोहाली में भी आंतकवादियो द्वारा अटैक किया गया था। जिस राज्य की खुफिया विभाग अपनी सुरक्षा नही कर सकती वह पंजाब के लोगो की सुरक्षा क्या यकीनी बनाएगी। पंजाब का माहौल खराब करने के लिए विदेशो में बैठे गैंगस्टर अपने मंसूबे में कामयाब होने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे है और पंजाब सरकार जिन नेताओ को थ्रेट है उनकी सुरक्षा में कैंची चला रही है जिसका खामियाजा सिधु मूसेवाले कि हत्या से पूरे पंजाब को झेलना पड़ा।