जालंधर 16 जनवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : जालंधर वेस्ट में भाजपा मंडल नं 8 की ओर से बाबू जगजीवन राम चौक 120 फुटी रोड पर पंजाब की आप सरकार के विरोध में पंजाब में बिगड़ी कानून विवस्था के विरोध मे रोष प्रदर्शन किया गया । जिसमें प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने भगवंत मान की आप सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में ला एंड आर्डर की धज्जियां उड़ रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार को बने हुए 10 महीने गुजर चुके हैं और पंजाब में हर रोज कत्ल हो रहे हैं और पुलिस की ढीली कारगुजारी के कारण कोई भी किसी को गोली मारकर मार रहा है। पंजाब में विगड़ी कानून वयवस्था के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार है। पंजाब में दिन प्रतिदिन बढ़ता अपराध देखकर पंजाब के लोगों में खौफ पाया जा रहा है, जिस कारण पंजाब के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।लूटपाट,चोरी,छीनाझपटी की वारदातें हो रही है, पुलिस स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है। पंजाब का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है ,जिससे आने वाले समय में इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते है। ऐसे लग रहा है कि जैसे पंजाब में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। भगवंत मान की आप सरकार फेल साबित हुई है। जिसने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। पंजाब के लोगों का आम आदमी की सरकार से मोहभंग हो गया है।
प्रभारी दीवान अमित अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह विभाग का प्रभार संभाल रखा है और पंजाब की सुरक्षा करना उनका उनका दायित्व है, जिसे चलाने में वह पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। मंडल अध्यक्ष अमित लुधरा ने कहा कि पंजाब के उद्योगपति अपने कारखानों को पंजाब से बाहर लेकर जाने की तैयारी में है जिस से प्रदेश मे बेरोजगारी और बड़ेगी। इस अवसर पर प्रभारी दीवान अमित अरोड़ा,रमेश महाजन , नीटा बहल ,राकेश भोला , योगेश मल्होत्रा , अशोक चढ़ा , मनोज वढेरा , पवन कश्यप , सूबेदार यादव , कौशल पांडे ,रमाकांत , मोहिंदर कुमार , गौरव जौड़ा , दविंदर खेड़ा , ऊषा शर्मा , वरिंदर बब्बर , उमा कांत , लक्की विर्दी व् भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।