चंडीगढ़ताज़ा खबर

पंजाब में लगा नया टैक्स, इन लोगों पर पढ़ेगा बोझ

चंडीगढ़, 23 जून (ब्यूरो) : पंजाब के लोगों को फ्री सुविधाएं देने के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है।

पंजाब सरकार ने अपने रिटायर्ड मुलाजिमों/पेंशनरों पर पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स (पीएसडीटी) लागू कर दिया है। अब 22 जून से पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स काटा जाएगा।

इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग (वित्त खर्च 5 शाखा) द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।

पत्र में लिखा गया है कि वित्त विभाग ने पेंशनरों/रिटायर मुलाजिमों से पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टेक्स वसूलने के एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद उसे मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग राज्य में टेक्स एकत्र करने के लिए नोडल एजेंसी है।

इस संबंध में वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा जल्दी ही इस संबंध में नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा और सरकार पेंशनधारकों के बैंक खातों से सीधेउपरोक्त टेक्स की राशि काटने के निर्देश देगी।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा 2018 में कार्यरत सरकारी मुलाजिमों पर यह टैक्स लगाया था।

इसके तहत मुलाजिमों के वेतन से हर महीने 200 रुपये काटे जाते हैं, जो आज तक लागू है। कैप्टन सरकार ने पंजाब राज्य विकास कर अधिनियम2018 के तहत यह टैक्स लागू किया था।

इसमें कहा गया है कि पंजाब सरकार के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो पंजाब में व्यापार, व्यवसाय, पेशे या रोजगार में लगा हुआ है, जो आयकर दाता है, इसका मतलब है कि जिसकी आयकर अधिनियम के तहत “0” से अधिक है तो कर योग्य आय है, को उक्त अधिनियम के तहत कर का भुगतान करना होगा।

24 करोड़ का होगा सालाना फायदा

पंजाब के लोगों को फ्री सुविधाएं देने के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए टैक्स वसूलने को तैयार है।

अब 22 जून से पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स काटा जाएगा।

पंजाब में करीब 3.50 लाख पेंशनर्स है जिनसे सरकार को हर साल करीब 84 करोड़ रुपए की आय होगी।

हर महीने के हिसाब से अगर देखा जाए तो सरकार को 7 करोड़ रुपए डेवलपमेंट टैक्स के तौर पर मिलेगे।

2023-24 के बजट में डेवलपमेंट टैक्स से 300 करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था। पेंशनर्स से डेवलपमेंट टैक्स की वसूली से सरकार अपने लक्ष्य से आगे निकल जाएगी।

नवजोत सिद्धू ने कही ये बात

सरकार ने पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स लगाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट के जरिए सीएम मान पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा कि तो भीख का कटोरा बाहर है, राज्य के लिए कोई आय नहीं। राजकोष व्यक्तियों द्वारा जेब में डाला जा रहा है।

सिद्धू ने आगे लिखा कि बेताब उधार, अप्रत्यक्ष कर और अब स्पष्ट प्रत्यक्ष कर स्पष्ट रूप से पंजाब सरकार की वित्तीय स्थिति को “गंभीर स्थिति” में दर्शाता है।

पंजाब में पेंशनभोगियों पर सीएम द्वारा 200 रुपये विकास कर भगवंत मान यह राज्य के लोगों पर पैसों का एक और हमला है।

सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से किए गए आत्मकेंद्रित वादे मतदाताओं पर कर लगाकर पूरे किए जा रहे हैं, जबकि माफिया सत्ता में बैठे लोगो को कमीशन देकर खनन, शराब, भूमि और परिवहन के माध्यम से पंजाब के खजाने का राजस्व निकालना जारी रखते हैं. बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी?

24 को मंत्री – विधायक के घरों का घेराव

पेंशनर्स की मासिक पेंशन पर 200 रुपए डेवलपमेंट टैक्स लगाने को लेकर अब पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन भी सरकार के विरोध में उतर चुका है।

पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव सुरिंदर राम का कहना है कि 24 और 25 जून को पूरे पंजाब में मंत्री और विधायकों के घरों का घेराव किया जाएगा और सरकार के आदेश की प्रतियां जलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button