पंजाब, 13 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बड़ा हादसा हो गया है। पंजाब में धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर एरिया में 100 से अधिक गाड़ियां भिड़ गई है।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 6 लोग गंभीर हो गए है। मृतक युवक सरहिंद का रहने वाला बताया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे कि इस हादसे में पंजाब रोडवेज की एक बस भी शामिल है। इस हादसे से सड़क पर लंबा जाम भी लग गया।
वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटवाकर यातायात शुरू कराया। बता दे कि यह हादसा अलग अलग जगह पर हुआ है। इस हादसे में कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है। बताया जा रहा है कि सुबह घनी धुंध थी जिसके कारण कुछ दिख नहीं रहा था।
घनी धुंध के कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर बीजा तक करीब 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाड़ियां भिड़ गई। इसके बाद ग्रीनलैंड होटल के बाद हादसा हुआ, यहां भी एक दर्जन के करीब गाड़ियां भी गई। करीब 20-25 किलोमीटर के अंदर वाहनों की टक्कर हुई है।