पंजाब, 29 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में पाकिस्तान की नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब में गुरुवार को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि पंजाब में मौजूद आतंकी, जिनका संबंध पाकिस्तान के आतंकी संगठन से है।
यह थाने को निशाना बना सकते हैं। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट्स के मुताबिक, पाकिस्तान से जुड़े आतंकी नए साल के मौके पर पंजाब के पुलिस थानों और सरकारी इमारतों को निशाना बना सकते हैं। आतंकियों का थाने पर आरपीजी से हमला करने का प्लान है। इसके लिए मोहाली के एक थाने की भी तलाश की जा चुकी है।
पंजाब पुलिस ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। स्लीपर सेल मॉड्यूल पंजाब भेजे गए हैं। बता दें कि मंगलवार को आतंकी लखबीर सिंह लांडा के एक सबमॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से आरपीजी बरामद किए गए थे।