
गुरदासपुर, 11 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब के जिला गुरदासपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरदासरपुर जिले के श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के पास गांव नंगलझोर में किसान और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गए। टकराव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद किसानों की पगड़ियां भी उतर गई।
इस टकराव के दौरान आठ किसान भी घायल हो गए। इस दौरान किसानों ने सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बताया कि श्री हरगोबिंदपुर साहिब में गुजर रहे हाईवे को लेकर सरकार कब्जा लेना चाहती है, जबकि किसान नेता इसे नहीं देना चाहते है।