शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब कार्यकारिणी प्रधान रोहित जोशी ने सभी हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा कि कल पंजाब बंद की काल को सफल बनाने के लिए सभी अपना सहयोग दें यही उनकी शेरे कौम हिंदू नेता सुधीर सूरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जालंधर, 04 नवंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सता में आई है तब से गुंडागर्दी, नशामाफ़िया का बोलबाला है।पंजाब की जनता का पंजाब पुलिस एवं प्रशासन से विश्वास उठ गया है।आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में हुए हिन्दू नेता सुधीर सूरी का दिनदहाड़े कत्ल की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में गुंडाराज शुरू हो गया है। इस अवसर पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब कार्यकारिणी प्रधान रोहित जोशी ने कहा कि जिस दिन से भगवंत मान ने मुख्यमंत्री की शपथ ली है प्रदेश भर में दिनदहाड़े कत्ल,गुंडागर्दी चोरी आम बात हो गई है।उन्होंने कहा सरदार भगतसिंह की कसम खाकर परिवर्तन लाने के झूठे वादे जो लोगो को किए है जनता उसका जवाब देना जानती है।उन्होंने कहा कि भागवत मान कत्ल की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर पंजाब वासियो से माफी मांग अपना इस्तीफा दे और पंजाब पुलिस के डी.जी.पी गौरव यादव को बर्खास्त करें ताकि पंजाब की कानून व्यवस्था बनी रहे।
उन्होंने पंजाब सरकार से कहा कि डीसीपी एवं एसएचओ पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज करें।रोहित जोशी ने कहा कि हिंदुस्तान में अगर हिन्दू नेता ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा।उन्होंने पंजाब के राष्टपति से अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार देश का माहौल खराब कर पंजाब में अशान्ति फैलाना चाहती है।उन्होंने कहा पंजाब की कानून व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में राष्टपति शाषण लागू कर पंजाब को फौज के हवाले कर दिया जाए ताकि पंजाब की जनता सुरक्षित रह सके।उन्होंने कहा अगर जल्द केंद्र सरकार ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की शिफारिश नही की तो पंजाब की जनता प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरेंगी।उन्होंने कहा पंजाब अपने पुराने काले दौर से बहुत मुश्किल से बाहर निकाला है।