Uncategorized

पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाने की अरदास करने की कीमत चुकाई मेरे पति गुरमेल खालसा ने : राज पाल कौर

बेअदबी के मामले में पंजाब के 2 ताकतवर परिवारों के खिलाफ अरदास करने की कीमत चुकाई गुरमेल खालसा ने : राज पाल कौर

जालंधर, 28 मई (कबीर सौंधी) :पंजाब पुलिस द्वारा मेरे पति जथेदार गुरमेल सिंह खालसा पर राजनैतिक कारणों से झूठा परचा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। यह कहना है ग्राम पंचायत बस्ती नंबर 1,4,5, बीड़ तालाब , बठिंडा की महिला सरपंच राज पाल कौर जो की आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के चेयरमैन विजय सांपला को जालंधर सर्किट हाउस में मिली |

राज पाल कौर ने सांपला को बताया कि उनके मजहबी सिख पति जथेदार गुरमेल सिंह खालसा का इतना ही कसूर है कि उसने गांव के गुरूद्वारे में भारत के उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छी सेहत की अरदास की जिसने पंजाब में दलित समाज के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है | उसके पति ने आज़ादी के बाद आज तक पंजाब में कभी दलित मुख्यमंत्री नहीं बना यह बात बोलने की किमत चुकाई |

राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के चेयरमैन श्री विजय सांपला को मांग पत्र देते हुए राजपाल कौर

राज पाल कौर ने कहा कि उसका पति एक अच्छा सामाजिक कार्यकर्त्ता है जो की हमेशा अपने गांव वासियों और इलाका वासियों के विकास के लिए कोशिशें करता रहता है | पर्चा दर्ज करने का एक और कारण यह हो सकता है कि उसके पति ने 95 % दलित आबादी वाले गांव के विकास कार्यों हेतु पैसे / ग्रांट के लिए बार-बार पंजाब के वित् मंत्री द्वारा टाल मटोल करने की बात कही |

उसके पति एक सच्चे गुर सिख हैं और इसलिए उन्होंने अपनी अरदास में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के लिए इशारों में बादल परिवार को दोषी मानते हुए अबके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की तरफ इशारे करते हुए कहा की वो भी इस मुद्दे पर सियासत ही कर रहे हैं । शायद यह भी उन पर झूठा पर्चा दर्ज करने का कारण हो सकता है | क्या अब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के दोषियों को सजा दिलवाने की अरदास करना अपराध है?

उन्होंने इस झूठे मुकदमे को रद्द करने , उन्हें सिक्योरिटी देने और केंद्र सरकार से वितिय सहायता की पत्र के आखिर में गुहार की |

सांपला ने उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वसान देते हुए कहा कि उन्हें न्याय दिलवाएंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button