चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ सरकार ने छेड़ी बड़ी लड़ाई, बनाई हाई पावर कमेटी; इन मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

चंडीगढ़, 27 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब में सरकार लगातार नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी को लेकर अब पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने नशीले पदार्थों पर नकेल कसने के लिए 5 सदस्यीय कैबिनेट कमेटी का गठन किया है। कमेटी का काम नशे को लेकर की जा रही कार्रवाई पर नजर रखना रहेगा।

कमेटी में पांच मंत्री शामिल

कमेटी में पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे। कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध कमेटी के सदस्य होंगे।

सरकार की तरफ से WAR ON DRUGS के तहत कमेटी बनाई गई है जो ग्राउंड पर जाकर काम करेगी। गांव में जाकर लोगों से बातचीत करेगी। साथ यह भी देखेगी कि सरकार की मुहिम अच्छे तरीके से चल रही है या नहीं। इसके बाद सीएम मान को अपनी रिपोर्ट देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button