क्राइमताज़ा खबरपंजाब

पंजाब में गैंगवार के दौरान फिर चली गोलियां, दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है पंजाब में कानून व्यवस्था

कपूरथला, 24अप्रैल (ब्यूरो) : जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से पंजाब में गुंडे, बदमाशों व गैंगस्टर ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए पंजाब पुलिस की नाक में दम कर रखा है। आए दिन पंजाब के किसी न किसी हिस्से में गोली चलने की वारदात सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना जालंधर के साथ लगते कपूरथला शहर से आ रही है। कपूरथला में देर रात गैंगवार की खबर है। बताया जा रहा है कि अपराधियों के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। दोनों गुटों के बीच करीब 20 से 25 गोलियां चलीं हैं। इस वारदात में एक युवक के घायल होने की भी खबर है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला चुडवाल इलाके का बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस के एक होमगार्ड के बेटे का नाम सामने आ रहा है। उक्त पंजाब पुलिस का होमगार्ड सिटी थाना में ही ड्राइवर के तौर पर तैनात है। वहीं, गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। घायल की पहचान संजीव के रूप में हुई है। घायल संजीव के मुताबिक, वह रात को घर के बाहर बैठा था। इस दौरान कुछ लोगों ने लगातार गोली चलानी शुरू कर दी जिससे उसके पैर में गोली लग गई। वहीं, संजीव के पिता के मुताबिक, गोलियां चलाने वाले दो दिन पहले भी आए थे। उस दिन उन्होंने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी जिसके बाद आज यह घटना हुई है। उधर, घटना के बाद मौके पर पीसीआर की टीम पहुंची, लेकिन पुलिस कैमरे के सामने आने से बचती दिखी। डॉक्टर के मुताबिक, घायल की स्थिति खतरे से बाहर है और उसके पैर में गोली लगी है जिसे निकाल दिया गया है। पर सवाल यह है कि क्या पंजाब के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की ओर भी कोई ध्यान देंगे ताकि पंजाब की जनता अमन व शांति के साथ पंजाब में रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button