जालंधर (राज कटारिया) : सत्ता में भी नहीं है आम आदमीं पार्टी पंजाब में ।फिर भी दाग़दार,गंदी राजनीति,भ्रष्ट राजनीति को पछाड़ कर,लोगों में साफ़ और ईमानदार राजनीति की शुरुआत करते हिये आम आदमीं पार्टी की जालंधर वेस्ट हल्के में पूरी यूनिट की कोशिश सदक़ा पंजाब का पहला फ़्री मुहल्ला क्लिनिक भारत रत्न डॉक्टर भीम राओ अंबेडकर जी के 130 वे आगमन पर्व 14 अप्रैल के पवित्र दिन खोला गया।यह मुहल्ला क्लिनिक भार्गव नगर जालंधर वैसट हल्के में खुला ।इस मुहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन बीबी राजविंदर कौर ज़िला ईंच द्वारा किया गया।संत कबीर पंथ के प्रचारक तोज्ंदरपाल सिंह कैले जी ने अरदास की।इस मुहल्ला क्लिनिक का संचालन आम आदमी पार्टी जालंधर के सीनियर लीडर डॉक्टर शिव दयाल माली करेंगे ।
असल में यह फ़्री मुहल्ला क्लिनिक डा माली का ही ब्रेन चाइल्ड प्रोजैक्ट है । क्लिनिक छोटा हो सकता है पर दिल्ली की आम आदमीं पार्टी की सरकार को सलाम करते हुये और प्रेरणा लेते हुए गरीब लोगों को यह सेहत सेवा मुफ़्त मूहया करवाई गई है ।इस फ़्री मुहल्ला क्लिनिक में इलाज बिल्कुल मुफ़्त में होगा और दवाइयाँ भी फ़्री में दी जायेंगीं ।डा माली ख़ुद एक मशहूर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डॉक्टर हैं और वो ख़ुद सेहत सेनायें देंगे ।सभी बीमारियों की जैसे जोड़ों का दर्द,खाँसी,बुख़ार,साँस फूलना,ब्लड प्रेशर,शूगर रोग,फोड़े फिनसी,चरम रोग,एगजीमा,एलर्जी,आँखों की दारू,कानों की दारू और भी बहुत सी बीमारियों का इलाज मुफ़्त किया जायेगा ।सब से ज़्यादा लोगों को टी बी बीमारी, कुषट रोग, छोटे बड़े आपरेशन,अपंग सर्टिफिकेट आदि बहुत सारे कामों में लोगों की सहायता करना मशवरा देना।सरकारी अस्पताल में बड़ी बीमारियों के इलाज में मुफ़्त सलाह और सहायता करना मुख्य उद्देश्य रहेगा।आर्थिक स्थिति कमजोर होने से, गरीब लोगों में ख़ुशी की लहर है ।
डाक्टर माली ने बताया कि यह तो ट्रेलर है,आम आदमीं पार्टी की सरकार 2022 में बनतीं है तो पंजाब में सेहत सेवाओं में बड़े पैमाने पर इज़ाफ़ा किया जायेगा ।क्लिनिक के लिये जगह आम आदमीं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता क़ीमती केसर ने दी ।समाज सेवी दीपक अवस्थी ने 100 कापी और 100 पैन बच्चों मे रूची बडाने हेतू दान में दिये।डा माली ने दोनो का धन्यवाद किया । इस अवसर पर डाक्टर संजीव शर्मा,सह प्रधान डॉक्टर विंग पंजाब पधम श्री करतार सिंह पहलवान प्रधान स्पोर्ट्स विंग पंजाब,सुभाष शर्मा सकतर जालंधर ,गुरिंदर गिंदा शेरगिल उप प्रधान यूथ विंग पंजाब ,बयास देव राणा ट्रेड विंग,एडवोकेट कश्मीर सिंह मलली लीगल विंग पंजाब, विशविंदर सिंह लपोक एडवोकेट परमपरीत सिंह लीगल विंग ,विनोद बौबी ,सुभाष प्रभाकर ,तेजपात सिंह ,अमित भगत,आयी एस बग्गा ,तरसेम बाहरी, गुरप्रीत कौर,हरिद्वारी लाल यादव,बँटी अरोड़ा ,हैपी मोहन लाल ,बलव्ंदर सोनू,हरबंत सहोता, लककी रंधावा यूथ जालंधर, प्रवीण, राकेश कौल,हरचरण संधू, प्रोफ़ेसर वरूण ,जसकरन सिंह सुनू ,विजे मिंटू, कबीर सेना पंजाब, हरबंस घई, मुख़्तार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।