
चंडीगढ़ (न्यूज़ 24 पंजाब) :- पंजाब सरकार ने राज्य में 7 फरवरी यानि कल से स्कूल खोलने का फैसला किया है। हालांकि अभी छठी से लेकर बारहवीं तक के स्कूल ही खोले गए हैं। स्कूल आने वाले 15 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया है। वहीं पांचवी तक के स्कूल बंद ही रहेंगे। इनके बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा। पांचवीं तक की आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी, कालेज, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को भी खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि आनलाइन पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को यह सुविधा देनी होगी। पंजाब में बॉर औट मॉल 75% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, टेस्टोरेंट, स्पा, जिम, स्पोर्टस कांप्लेक्स, म्यूजियम आदि भी 75% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इनमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए डबल वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा। एसी बसें 50% क्षमता के साथ चल सकेंगी।