जालंधर/चंडीगढ़, 02 जून (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार द्वारा 2 एसएसपी और 4 AIG अधिकारीयों के तबादले किए गए है।
इस दौरान पंजाब के 23वें जिले मलेरकोटला को ज़िला बनने के बाद पहली महिला SSP मिली है, जिसकी जिम्मेदारी IPS कंवरदीप कौर को बतौर मलेरकोटला की पहली SSP नियुक्त कर दी गई है।
वहीं जिला कपूरथला को राज्य के कई नामी गैंगस्टरों व आंतकियों के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करने और गिरफ्तार करने वाले हरकमलप्रीत सिंह खख को बतौर SSP नियुक्त किया गया है।