चंडीगढ़, 16 जून (ब्यूरो) : पंजाब सरकार नशे के खिलाफ सख्त है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल कर रही है। पंजाब पुलिस में फेरबदल के क्रम में पटियाला रेंज के अधीन आने वाले चार जिलों के 916 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।
वहीं, चार जिलों के एसएसपी, एसपी व डीएसपी को डीआईजी पटियाला रेंज हरचरन सिंह भुल्लर ने मीटिंग कर नशों व अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाने के आदेश दिए हैं। नए आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
नशे के खिलाफ सख्त रणनीति
पंजाब पुलिस नशों के कारोबार पर शिकंजा कसने व अपराधियों से निटपने के लिए काफी सख्त रणनीति बनाई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कुछ दिन पहले ही एसएचओ से लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी।
इस मौके उन्होंने उन्हें संगठित अपराध, नशीले पदार्थ की तस्करी और आतंक से कैसे निटपना है, इसके गुर भी उन्हें सिखाए थे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी थी कि उन्हें रोजाना सुबह 11 बजे से एक तक अपने कार्यालय में बैठना है।
शिकायतों को पहल के आधार पर निपटाएं
इसके साथ ही लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर निपटाना है। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। पंजाब में अफसरों के दफ्तरों बैठने के आदेश लागू होने के बाद से पुलिस ने अब तक 30 हजार लोगों की शिकायतों का निपटारा किया है।
वहीं, जो लोग दफ्तरों तक नहीं पहुंच सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल बनाया गया है। जिसमें वह अपनी बात रख सकते है। इसके लिए http://pgd.punjabpolice.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।