अमृतसर, 29 जुलाई (साहिल गुप्ता) : गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़े जाने के बाद पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह नशा तस्कर गुजरात एटीएस के 126 किलो हेरोइन मामले में वांछित था। आरोपी की पहचान राजबीर सिंह निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर तरनतारन रोड अमृतसर के रूप में हुई है, जो लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छेहरटा इलाके में किराये के मकान में रहता था।एसएसओसी की पुलिस टीम ने खुफिया अभियान के तहत राजबीर को अमृतसर शहर इलाके से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस टीमों ने आरोपी की टोयोटा ग्लैंजा कार से 128 ग्राम हेरोइन, 9,60,000 रुपए की ड्रग मनी और इलेक्ट्रॉनिक भार तोलने की मशीन भी बरामद की है। जांच से पता चलता है कि आरोपी ड्रग तस्कर राजबीर अपने सहयोगी से हेरोइन की खरीद कर रहा था। जिसकी पहचान तरनतारन के पट्टी के प्रभजीत सिंह के रूप में हुई है मार्च के महीने में दोनों ने अलग-अलग जामनगर गुजरात की यात्रा भी की थी। राजबीर ने पुलिस से अपनी पहचान छिपाने के लिए सास राजवंत कौर को भी साथ ले लिया था, ताकि महिला को साथ देख कर पुलिस का शक उस पर ना जाए द्वारका गुजरात में एटीएस गुजरात ने मछुआरे अमीन को 2 मार्च, 2022 को गिरफ्तार किया था। अमीन के पास मछली पकड़ने वाली छोटी किश्ती थी। अमीन के पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था। समुद्र के रास्ते आई 126 किलो की खेप को अमीन ने रिसीव किया था। जिसके बाद आरोपियों के नाम सामने आए थे। तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृतसर की गुरु नानक कॉलोनी निवासी सास राजवंत कौर को गिरफ्तार कर लिया था।
Related Articles
Check Also
Close