
जालंधर, 13 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) :- जालंधर सेंटल से भाजपा के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया की ओर से संगत सिह नगर में चुनाव प्रचार किया । इस दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिला। पूर्व प्रधान रवि मेहन्द्रू की देखरेख में चुनाव प्रचार के दौरान जनता को भाजपा की नितिंयो से जानू करवाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरिंदर भाई मोदी के देश व पंजाबियों के प्रति किए गए कामो का उल्लेख करते हुए डबल इंजन की सरकार लाए , पंजाब को तककरी पर ले जाने की बात कही व भाजपा उम्मीदवार मनोरजन कालिया सहित पंजाब में खड़े हुए भारतीय जनता पार्टी के अन्य उम्मीदवारों व अन्य सहयोगि पार्टी के उम्मीदवारों को वोट डालने की अपील की।