
अमृतसर, 19 दिसंबर (साहिल गुप्ता) : अमृतसर के कठुनंगल थानाक्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई है। लुटेरा गिरोह ने सोमवार सुबह बैंक को अपना निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक लुटेरा गिरोह ने बैंक से काफी बड़ी राशि लूटी और फरार हो गए।
हालांकि लूट की राशि कितनी है, इस बारे में बैंक प्रबंधन अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार, लूटी गई राशि 18 लाख रुपये है। एसपी ने बताया कि लूट के पैसों और वारदात को लेकर सारी जांच करवाई जा रही है।