रोपड़ (न्यूज़ 24 पंजाब): श्री कृष्णा मंदिर में खत्री महासभा रूपनगर की बैठक सभा के सरपरस्त व खत्री सभा पंजाब के उप प्रधान चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में हुई। सभी सदस्यों ने पंजाब सरकार द्वारा बिरादरी के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने विभिन्न बिरादरियों के वेलफेयर बोर्ड गठित कर दिए हैं कितु खत्री वेलफेयर बोर्ड का गठन नहीं किया।
इस अवसर पर चरणजीत सिंह रूबी ने उपस्थित सभी सदस्यों को खत्री वेलफेयर बोर्ड के गठन प्रति सभा के प्रदेश प्रधान दलजीत जख्मी के नेतृत्व में किए जा रहे संघर्ष के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि खत्री सभा पंजाब की तरफ से पंजाब सरकार के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखित पत्र द्वारा बार-बार गुहार लगाई जा रही है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक खत्री समाज की मांग को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। पंजाब सरकार के इस रवैये से बिरादरी की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड का गठन खत्री वर्ग को आ रही मुश्किलों को हल करने में सहायक होगा। स.रूबी ने कहा कि वे सभी बिरादरियों का सम्मान करते हैं लेकिन खत्री बिरादरी के साथ हो रही इस बेइंसाफी को कभी भी सहन नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभा के प्रदेश प्रधान दलजीत जख्मी तथा टीम सहित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से भेंट करके खत्री वेलफेयर बोर्ड का गठन की मांग की जाएगी।
इस मोके पार्षद अमरजीत सिंह, एडवोकेट धर्मपाल, राज कुमार सिक्का, राजेश भाटिया, महिंदर
ढल्ल, अशीष मेहता, कृष्ण कपूर, अमित पाल, रमनदीप, योगेश कपूर, नरेश बोहरा, कुलभूषण तथा राजीव कुमार आदि भी हाजिर थे।