
जालंधर, 26 फरवरी (कबीर सौंधी) : विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन विदेश भेजने के नाम पर लोग ठगी का शिकार होते है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर मे ठगी के आरोपों में पीएपी की 80 बटालियन में तैनात कांस्टेबल बलकार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल पर किसान रणजोध सिंह के बेटे-बेटी को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 18 लाख 15 हजार 220 रुपये की ठगी का आरोप है।
आदमपुर के रणजोध सिंह ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी जसप्रीत कौर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। उसकी क्लास में लवजोत कौर थी। उसने बताया था कि वे लोग कनाडा भेजने का काम करते हैं। इसलिए वह पीएपी के सरकारी क्वार्टर में रहते बलकार सिंह और उनकी बेटी से मिले थे।
तब 30 लाख रुपये बेटी को कनाडा भेजने का सौदा तय हुआ। इसके बाद उसने बेटे-बेटी का पासपोर्ट दे दिया था। इसके साथ ह 18 लाख 15 हजार 220 रुपये भी दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी बेटा-बेटी को कनाडा नहीं भेजा और ना ही पैसे वापिस दिए।