चंडीगढ़, 14 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पहले ये छुट्टियां 14 जनवरी तक थी। सरकार ने छुट्टियों का बढ़ाने की घोषणा करते हुए स्कूलों में 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है।
कड़ाके की ठंड के चलते पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों में और बढ़ौतरी कर दी है। पंजाब सरकार ने 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ौतरी कर दी है। इस संबंधी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने X पर टवीट जारी करते हुए जानकारी दी है।
ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई गई
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण छात्रों की सेहत सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल पांचवी कक्षा तक (सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और प्राईवेट) में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं सभी मिडल, हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूल (सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और निजी) कल से रैगुलर सुबह 10 से 3 बजे तक लगेंगे। डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 9 से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट वाला कोई स्कूल 4:00 बजे के बदा नहीं खुलेगा।