
जालंधर 02 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आज शहर के फुटबाल चौक कार्यालय में एक हंगामी मीटिंग हुई जिसमें हिंदुस्तान शिवसेना, शिवसेना बाला साहिब ठाकरे,शिवसेना लायन, हिन्दू सुरक्षा समिति और श्री हिन्दू तख़्त भारत के नुमाइंदे पहुँचे। यहां पर सभी संघठन के नेताओं ने कहा की कुछ लोग जो पंजाब को भारत से अलग करके खालिस्तान बनाना चाहते है उनके मनसूबे शिवसैनिक कभी पुरे नहीं होने देगी और हमेशा पंजाब की अमन शांति कायम रखने के लिए ऐसे लोगों को मुहतोड़ जवाब देते रहे है और आगे भी तैयार है। इस मोके सभी नेताओं ने कहा की आने वाले दिनों में जालंधर की सभी विधानसभा में देश का माहोल खराब करने वाले आतंकिओ के पुतले फुके जाएंगे। जिसकी शुरुआत 10 अप्रैल को जालंधर सेंट्रल हल्के से की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के पंजाब कार्यकरणी अध्यक्ष रोहित जोशी करेंगे। कैंट विधानसभा में अध्यक्षता शिवसेना लायन के युवा अध्यक्ष सुनील बंटी करेंगे । जालंधर वेस्ट की अध्यक्षता विनय कपूर पंजाब प्रधान हिंदुस्तान शिवसेना करेंगे। आदमपुर विधानसभा की अध्यक्षता कपिल भारद्वाज चेयरमैन पंजाब हिंदुस्तान शिवसेना करेंगे। नार्थ हल्के की अध्यक्ष कुणाल अग्गरवाल और पवन भनोट श्री हिन्दू तख्त भारत करेंगे। नेताओं ने कहा की बहुत जल्द खालिस्तान मुर्दाबाद की समाग्री बनकर भी युवाओं को जागरूक किया जाएगा और पंजाब की अमन शांति को तोड़ने वालो के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन की शुरुआत होंगी। इस मोके बैठक मे बॉबीन शर्मा युवा पंजाब अध्यक्ष शिवसेना लायन, दिनेश चौहान जिला अध्यक्ष शिवसेना बाला साहब ठाकरे, सचिन कश्यप युवा नेता, रयान चौहान भी मजूद थे।