चंडीगढ़, 30 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को भंग कर दिया। अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जिले के डिप्टी कमिश्नर होंगे। पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक खेमे में बदलाव के साथ साथ बोर्डों, इम्प्रूवमेंट ट्रस्टों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने यह फैसला लिया है।
इससे पहले आज सुबह पंजाब सरकार ने आदेश में जारी करते हुए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों का अधिकार छीनते हुए उनको पद से हटा दिया था। पंजाब में अभी तक बोर्डों औऱ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में कांग्रेसी नेताओं को कब्जा था। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐसा फैसला लिया।
उधर, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट भंग होने से पहले जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने अपने पद से इस्तीफा सरकार को भेज दिया था। दलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि उन्होंने अपने पद से मंगलवार को ही इस्तीफा भेज दिया था।