ताज़ा खबरपंजाबसड़क दुघर्टना

पंजाब के शराब कारोबारी की गाड़ी में जलकर हुई मौत

लुधियाना, 11 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में लुधियाना जिले के खन्ना कस्बे में हिमाचल प्रदेश के एक शराब कारोबारी की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह हादसा लुधियाना के खन्ना में हुआ। जहां उनकी कार पहले बेकाबू होकर पेड़ से टकराई। जिसके बाद कार में आग लग गई। आधी रात का समय होने के कारण रास्ते में ट्रैफिक भी बहुत कम था। जिस वजह से कार में आग लगने के बारे में देरी से पता चला। वहां से गुजरते किसी राहगीर ने कार में आग लगी देखी तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद खन्ना और दोराहा से फायर ब्रिगेड की टीमें वहां पहुंची। हालांकि वे जब तक वहां पहुंचती, तब तक कारोबारी की मौत हो चुकी थी। शराब कारोबारी का नाम शेर सिंह ( 37 ) है और वह हिमाचल प्रदेश में ऊना के रहने वाले हैं।

 

पुलिस के मुताबिक शेर सिंह शराब कारोबार के सिलसिले में बुधवार देर रात करीब 11 बजे स्विफ्ट कार से जा रहे थे। कार वह खुद ही चला रहे थे। उनके साथ कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था। जब वे कार में कद्दों रोड पर पहुंचे तो कार बेकाबू हो गई। उनकी कार के पेड़ से टकराते ही इंजन में धमाके के साथ आग लग गई। शराब ठेकेदार को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। वह कार के भीतर ही जिंदा जल गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button