भाजपा ने पंजाब का किला फतह करने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर लिया है, इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब विधानसभा के लिए भाजपा का चुनावी बिगुल फूकेंगे। इसके लिए 5 जनवरी को फिरोजपुर में विशाल रैली रखी गई है। यहां पहले वह PGI के सेटेलाइट विंग का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद रैली को संबोधित करेंगे।
रैली को प्रभावी बनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसके लिए मंगलवार को जालंधर में स्टेट लीडरशिप की मीटिंग बुला ली गई है। जिसमें राज्य और जिला प्रभारी, जिला प्रधान, 2017 में चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी, लोकसभा प्रभारी और प्रवासी जिला प्रभारियों को बुलाया गया है।
पंजाब में भाजपा इस बार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। फिरोजपुर में होने वाली रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भाजपा के मंच पर दिखेंगे। इसके अलावा शिअद संयुक्त के नेता सुखदेव ढींढसा भी रैली का हिस्सा होंगे। भाजपा पहली बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, इसलिए उन पर यहां भीड़ जुटाने का भारी दबाव होना तय है। इसी वजह से सभी बड़े नेताओं को भीड़ इकट्ठी करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जालंधर में भाजपा ने प्रदेश चुनाव ऑफिस बनाया है, वहीं से इसकी पूरी रणनीति तैयार की जाएगी।