
चंडीगढ़, 19 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी से दो करोड़ की फिरौती माँगने वाले को पंजाब पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है पर इसके बावजूद चन्नी पुलिस से नाराज़ नज़र आ रहे है। चन्नी को धमकी देने वाले को पुलिस ने क़ाबू किया तो उसने अपना गुनाह भी क़बूल कर लिया पर चन्नी का कहना है कि उनसे फिरौती माँगने वाला आरोपी पुलिस ने नहीं पकड़ा उन्हें झूठ बोला जा रहा है। क्योंकि धमकी देने वाला पंजाबी भाषा में बात कर रहा था जबकि पुलिस ने जो पकड़ा है वो पंजाबी बोल नहीं पा रहा।