ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत 2 साथियाें सहित सुबह 3 बजे विजिलेंस ब्यूराे ने अमलोह से किया गिरफ्तार

अमलाेह/फतेहगढ़ साहिब, 07 जून (ब्यूरो) : विजिलेंस ब्यूराे ने पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और उसके दाे साथियाें काे गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह तीन बजे विजिलेंस ने उन्हें अमलोह से उठाया है। धर्मसोत पर पेड़ कटाई के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और उनके 2 साथियों को अमलोह से गिरफ्तार किया है Iधर्मसोत कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते वन मंत्री थे। गाैरतलब है कि आज ही राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली के कुछ जंगलात अफसरों को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा था।

उन्होंने पूछताछ में बताया कि धर्मसोत एक पेड़ काटे जाने के बदले 500 रुपये की रिश्वत लेते थे। इसके अलावा नए पेड़ लगाने के बदले भी रिश्वत ली जाती थी। जिसका हिस्सा सीधे तत्कालीन मंत्री धर्मसोत के पास भी जाता था।साधु सिंह धर्मसोत पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले में भी घिरे रहे हैं। उनके सामाजिक सुरक्षा मंत्री रहते आरोप लगे कि गलत तरीके से स्कालरशिप का पैसा प्राइवेट कालेजों और यूनिवर्सिटीज को दे दिया गया। इसको लेकर खूब हंगामा भी हुआ। इसके बावजूद तत्कालीन कैप्टन सरकार ने धर्मसोत को क्लीन चिट दे दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button