पठानकोट, 22 जुलाई (ब्यूरो) :- हलका भोआ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गांव राजपरूरा की लंबरदारी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष में सरपंच के बेटे पर शराब पीकर हमला करने के आरोप लगाए है। वही मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि मुझे करमचंद ने गवाही देने के लिए बुलाया था। इस दौरान जब मैं उसके साथ गवाही देने के लिए गया था। लेकिन प्यार के गवाही देकर बाहर आए तो विक्की और जस्सा महिला सरपंच के साथ झगड़ा कर रहे थे। जिसके बाद गांव के लोगों ने झगड़ा छुड़वाया।
व्यक्ति ने बताया कि आप पार्टी से संपर्क रखते हैं और आज मेरा सरपंच ने लंबरदारी का मता पास करने के लिए बुलाया हुआ था। इस दौरान के गांव के लोग महिला सरपंच और पंच के पक्ष में उतरे। वहीं सरपंच के बेटे ने अपनों पर शराब पीने गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में कभी शराब नहीं पी है। उन्होंने कहा प्रशासन चाहे तो उसका डोप टेस्ट करवा ले। सरपंच के बेटे ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने मेरी मां पर हमला किया है। ऐसे में कौन सा बेटा ऐसा होगा जो साइड खड़ा होकर मां को पीटता हुआ देखता रहे।