
जालंधर 04 जनवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : पंजाब में आए दिन गोली चलने लूटपाट और कत्ल के मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला जालंधर का है जहां लम्मा पिंड चौक के पास दोस्त के घर सो रहे 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान मोता सिंह नगर के रहने वाले शिव और बस्ती शेख में रहने वाले विनय तिवारी के रूप में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इन युवकों को मिट्ठापुर के रहने वाले युवक मुन्ना ने गोलियां मारी हैं। ये युवक एक दोस्त के घर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी आया और सोते हुए युवकों को गोलियां मार दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आरोपी मुन्ना की तलाश में अलग-अलग टीमें छापे मार रही हैं।