चंडीगढ़, 20 जनवरी (ब्यूरो) : दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट स्पेशल सेल ने पंजाब में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। वहां खालिस्तानी आतंकवाद नेटवर्क पर कमरतोड़ कार्रवाई की गई है। स्पेशल यूनिट ने खालिस्तानी आतंकी लंडा हरीके के दो करीबी गैंगस्टर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के नाम राजन भट्टी और चीना हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक, राजन भट्टी पंजाब में बहुत बड़ा ड्रग्स सप्लायर है।
ये पंजाब में आर्म्स सप्लायर भी है। जो कनाडा और दूसरे देशों में फैले लंडा हरिके के ऑपरेशन को पंजाब से ऑपरेट कर रहा था। इसके अलावा चीना भी ड्रग्स की सप्लाई से जुड़ा हुआ है। पंजाब पुलिस ने हाल ही में राजन के दो खास गुर्गों हरजसनीत और कमलजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
बता दें कि राजन के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। उस पर पहले से 15 आपराधिक मामले चंडीगढ़ और पंजाब में दर्ज हैं, इसमें रेप, मर्डर और छेड़खानी के केस भी है। उस पर डीएसपी पर फायरिंग करने का भी आरोप है। एक बार वो कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। राजन गुरदासपुर का रहने वाला है।