अमृतसर, 07 अगस्त (साहिल गुप्ता) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। पुलिस की लापरवाही के चलते अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर-4 से तरनतारन जेल का कुख्यात नशा तस्कर पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। इसे लेकर पुलिस ने तीन एएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक सुखदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में नशा तस्करी, चोरी और लूटपाट के छह मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने उसे काबू किया था। अदालत ने उसे तरनतारन जेल भेज दिया था। जेल के अंदर रात सुखदीप सिंह सहित तीन विचाराधीन कैदियों की तबीयत खराब हो गई। सुखदीप की बाजू में दर्द था। जेल प्रशासन ने आरोपितों की हालत देखते हुए गुरु नानक देव अस्पताल में चेकअप करवाने की बात कही थी।
विचाराधीन कैदियों को पूरी सुरक्षा के साथ गुरु नानक देव अस्पताल लाया गया। चेकअप के बाद अस्पताल प्रशासन ने दो आरोपियों को तरनतारन जेल लौटा दिया और सुखदीप सिंह को मेडिसिन वार्ड में दाखिल कर लिया। इस बीच तीन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी आरोपी सुखदीप पर नजर रखने की थी लेकिन देर रात वह पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर अस्पताल से फरार हो गया।
घटना के बाद सारे शहर में नाकाबंदी की गई लेकिन सुखदीप सिंह का कहीं पता-ठिकाना नहीं लगा। पुलिस उसे तलाशने में जुटी है। फिलहाल मजीठा रोड थाने की पुलिस ने तरनतारन पुलिस लाइन के सब इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह की शिकायत पर जालंधर के गोराया स्थित पिद्दी खालसा गांव निवासी सुखदीप सिंह (विचाराधीन कैदी), तरनतारन के वेरोवाल निवासी एएसआई जगजीत सिंह वेरोवाल, जोहलवाला गांव निवासी एएसआई जगजीत सिंह, पट्टी स्थित गार्डन कालोनी निवासी एएसआई परविंदर सिंह को नामजद कर लिया है।