
जालंधर, 11 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के आह्वान पर एचएमवी यूनिट के सदस्यों ने काले बैज लगाकर रोष प्रदर्शन किया। यह रोष प्रदर्शन डीएवी प्रबंधकर्ती समिति, डीएवी दसूहा व डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन फ़िरोज़पुर कैंट के टीचर विरोधी रवैये के विरुद्ध किया गया। यूनिट के सभी सदस्यों ने डीएवी प्रबंधकर्ती समिति के सातवां वेतन आयोग के अनुसार वेतन न देने के विरुद्ध प्रदर्शन किया। एचएमवी यूनिट की प्रधान डॉ आश्मीन कौर ने कहा कि डीएवी मैनेजमेंट का रवैया टीचरों के हक़ में नहीं है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन न देकर वह टीचरों का बहुत नुक्सान कर रहे है। उन्हें प्रोत्साहित करने की अपेक्षा उन्हें आर्थिक नुक्सान पहुंचाया जा रहा है।
यूनिट के उपप्रधान डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि डीएवी प्रबंधकर्ती समिति से मिलने का समय बार बार मांगने पर भी वह समय समय नहीं दे रहे। यदि मांगे न मानी गई तो यह रोष प्रदर्शन और बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर सचिव डॉ. शालू बत्तरा तथा सह-सचिव डॉ. सीमा खन्ना यूनिट के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।