सोनीपत : बड़ी खबर मिली है कि पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में दीप सिद्धू की फ्रेंड भी घायल हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीँ बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू स्कार्पियों कार में दिल्ली से पंजाब जा रहा था। इस दौरान केजीपी पर पिपली टोल से आगे निकलते ही खरखौदा क्षेत्र में उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया। आपको बता दे कि किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू को लाल किला हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।
आपको बता दे कि किंगफिशर माडल हंट अवआर्ड जीत चुके दीप सिद्धू को 2018 में आई पंजाबी फिल्म ‘जोरा दास नुम्बरिया से प्रसिद्धि मिली। इसमें सिद्धू ने गैंगस्टर का किरदार निभाया। साल 2015 में रिलीज हुई रमता जोगी उनके करियर की पहली फिल्म थी। आपको बरता दे कि साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे दीप सिद्धू ने ला की पढ़ाई की थी।
Back to top button