पंकस अकादमी रजि. का निरन्तर 28वां वार्षिक अकादमी अवार्ड वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न
स्वप्न शर्मा और नवीन सिंगला को पंकस शौर्य अवार्ड, स. जौहल को मानव सेवा रत्न, कुलपति तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षा-रत्न सम्मान

जालन्धर 02 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : अदब और अदीब किसी भी देश-कौम का सरमाया होते हैं। लेखकों में इतनी ताकत होती है कि वे तकदीर को भी बदल सकते हैं। इसी प्रकार अदब और अदीबों से जुड़ी तन्काीमें और संस्थाएं अपने लेखन से देश और समाज को नई दिशा प्रदान कर सकती हैं। मुख्यातिथि के रूप में विराजमान जालन्धर किाला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र बेरी ने इन शब्दों की अभिव्यक्ति करते हुए कहा कि साहित्यकारों ने अपने लेखन और सृजन के बल पर हमेशा देश और समाज के चेहरे को संवारा है। उन्होंने पंकस अकादमी रजि. के अतीत का किाक्र करते हुए कहा कि यह अकादमी आज एक बहुत बड़ा फलदार वृक्ष बन गई है जो फल-फूल के साथ घनी छाया भी प्रदान करती है।
उन्होंने इस अकादमी का वित्त-पोषण करने वाले डा. जगदीप सिंह और श्री नरेश मेहरा द्वारा साहित्यकार न होने के बावजूद निरन्तर अकादमी से जुड़े रहने की प्रशंसा की। पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया ने इस अवसर पर कहा, कि भाई सिमर सदोष एवं इनके पिता जी स. संतोख सिंह स$फरी का पंजाब के साहित्य एवं पंजाबी विरासत के प्रति योगदान अतुलनीय है। पंकस अकादमी की स्थापना करके पंजाब की संस्कृति एवं साहित्य को जिस प्रकार नया उत्साह प्रदान किया गया है, यह सफरी परिवार का बड़ा योगदान है।
अजीत प्रकाशन समूह के कार्यकारी सम्पादक स. सतनाम सिंह माणक ने इस मौका पर कहा कि पंजाब की विरासत पंजाबी परम्पराओं के संरक्षण में पंकस अकादमी जैसी संस्थाओं का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब का साहित्यिक विरसा हमेशा से बड़ा समृद्ध रहा है। दैनिक जागरण के एग्कौक्टिव एडिटर श्री अमित शर्मा ने मेहमान-ए-खुसूसी के तौर पर बोलते हुए कहा कि पंकस अकादमी जैसी संस्थाओं के बल पर ही पंजाबी विरासत की पिटारी आज तक लबालब भरी रही है।
पंकस अकादमी के संस्थापक निदेशक डा. जगदीप सिंह एवं नरेश मेहरा के अनुसार इस वर्ष का राष्ट्रीय प्रतिष्ठाजनक शौर्य अवार्ड जालन्धर में कानून व्यवस्था की विकट स्थितियों पर नियंत्रण पाने के तरीके को युक्ति संगत बनाने वाले दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा और डी.आई.जी. श्री नवीन सिंगला को दिया गया।
संत पुरुष प्रो. संत सिंह की पावन स्मृति को समर्पित इस वर्ष का सर्वोच्च मानव सेवा रत्न सम्मान अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक एवं सामाजिक इतिहासकार शख्सियत स. भगवान सिंह जौहल को प्रदान किया गया है। लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकार लखनऊ की श्रीमती रश्मि लहर को दिया गया। राष्ट्रीय सर्वोच्च शिक्षा रत्न सम्मान केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब बठिंडा के कुलपति प्रो. डा. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी को प्रदान किया गया।
अकादमी का सर्वोच्च शिखर सम्मान राष्ट्रीय पंकस अकादमी अवार्ड नेपाल के श्री अजय कुमार झा, श्री विष्णु सक्सेना, डा. रश्मि बजाज, हरियाणा और राजस्थान की श्रीमती सुषमा किरण चौहान को प्रदान किया गया। लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकार श्री बजरंग सोनी के पिता श्री माली राम सोनी की स्मृति में दिया जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के प्रधान श्री सुदेश कुमार को दिया गया।
पंकस अकादमी के निदेशक श्री सिमर सदोष के अनुसार युवा शक्ति अवार्ड के तहत डा. दीबांशु गुप्ता को राष्ट्रीय युवा स्वास्थ्य प्रहरी अवार्ड, कुमारी कवलजीत कौर को राष्ट्रीय युवा प्रतिभा अवार्ड, डा. गगनदीप सिंह और डा. गुनीत बख्शी दम्पति को युवा जन-सेवा शक्ति अवार्ड और कैनेडा से आए श्री जसकरण सिंह भाटिया को राष्ट्रीय युवा शक्ति अवार्ड प्रदान किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त शिरोमणि पत्रकारिता अवार्ड दैनिक जागरण के चंडीगढ़ प्रभारी श्री कैलाशनाथ और लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकार जनाब दीपक जालन्धरी की स्मृति में पहली बार स्थापित दीपक जालन्धरी विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान श्री जतिन्द्र पम्मी को दिया गया।