ताज़ा खबरपंजाब

नेताओं के संरक्षण में बिक रहे नशे की निष्पक्ष जाँच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा : चरणजीत सिंह चन्नी

जालंधर, 14 मई (कबीर सौंधी) : जालंधर लोक सभा हल्के से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि फ़्लोर में पकड़ा गया नशे का सामान आप आदमी पार्टी के नेताओं की छत्रछाया में बिक रहा था। उन्होंने कहा कि अगर इस काले कारोबार की निष्पक्ष जाँच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ़ हो जाएगा। चरणजीत सिंह चन्नी आज जलंधर लोक सभा हलके के फ़्लोर विधानसभा हलके में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस पार्टी के हक़ में भुगतने की अपील की तथा कहा कि कांग्रेस ही देश का विकास कर सकती है तथा कांग्रेस में विकास करके दिखाया है।

इस दौरान चन्नी ने कहा कि जलंधर में एक बात पूरी तरह से साफ़ हो चुकी है कि यहाँ नशे की तस्करी में राजनीतिक नेताओं की सरपरस्ती है तथा इस जब वह पोल खोल रहे है तो नशा भी पकड़ा जा रहा है। जबकि इससे पहले नौजवानी को ख़त्म करने तथा अपने ख़ज़ाने भरने के लिए नेता नशे के कारोबार में अपने पैर पसार रहे हैं। स.चन्नी ने कहा कि उन्होंने जालंधर के लोगों को नशा ख़त्म करने का भरोसा दिया है तथा वह लोगों का भरोसा नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की जवानी को बचाने के लिए नशे जैसी अलाहमत को ख़त्म करना बहुत ज़रूरी था तथा वह इस अलाहमत को जड़ से ख़त्म करने के लिए काम करेंगे।जिसके नतीजे लोगों के सामने आने भी शुरू हो गए हैं।

चन्नी ने कहा कि फ़्लोर हलके के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा तथा यहाँ भी योजनाबद्ध तरीक़े से विकास किया जाएगा।चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे तथा उनकी कोशिश रहेगी कि जहाँ रोज़गार के साधन पैदा किए जाएं।उन्होंने कहा कि जालंधर के उद्योग को भी मज़बूत करना ज़रूरी है तथा अगर उद्योग मज़बूत होंगे तो बेरोज़गारी घटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button