ताज़ा खबरपंजाब

निहंग सिंहो ने हरमंदिर साहब के नजदीक फोटोग्राफरों के छीने कैमरे, कहा – धार्मिक भावना को पहुंचती है ठेस

अमृतसर, 15 सितंबर (साहिल गुप्ता) : हरमंदिर साहिब के नज़दीक निहंग सिंहो द्वारा देर रात फोटो खींच रहे कुछ युवाओं के कैमरे छीन लिए गए। उसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई गई और उन्हें दूर जाकर काम करने के लिए भी धमकाया गया। बता दे की हरमंदिर साहिब को जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट की खूबसूरती को कैद करने के लिए देश – विदेश से आने वाले बहुत से श्रद्धालु वहां फोटो खिंचवातें हैं और वहां की फोटो यादगार के रूप में ले जाते हैं। पिछले कुछ समय से जब से पार्टिशन म्यूजिम के साथ फूड स्ट्रीट व अन्य चीजें खुली हैं, तब से ही वहां पर फोटो शूट होने लगा है।

कुछ युवक वहां कैमरा लेकर घूमते रहते हैं और श्रद्धालु उनसे फोटो खिंचवाते हैं। इस मामले में निहंग सिंह बुड्डा दल की ओर से पहले भी एतराज जताया गया था और युवाओं को समझाया गया था। लेकिन जब यह कार्रवाई नहीं रूकी तो उन्होंने कल देर रात यहां घूम रहे युवाओं के कैमरे छीन लिए। उसके बाद उन्हें लाइन में लगवाया और फिर जमकर फटकार लगाई। निहंग सतिंदर सिंह ने कहा कि यह एक धार्मिक स्थान है यहां पर लोग मन के सुकून और परमात्मा का आशीर्वाद लेने आते हैं, लेकिन फोटो खिंचवाने के चक्कर में लोग अलग-अलग पोज़ देते हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसीलिए आज यह कार्रवाई की गई। जिसमें युवाओं से कहा गया कि वह दूरी पर जाकर यह काम करें और हेरिटेज स्ट्रीट को पवित्र रास्ता ही माने। इससे पहले हेरिटेट स्ट्रीट पर प्री वेड शूट की भी फोटोज वायरल हुई थी और फिर उसे भी एसजीपीसी और पुलिस ने वहां पर शूटिंग बैन की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button