Uncategorized

“निर्जला एकादशी” को मुख्य रखते हुए लेदर कंपलेक्स रोड पर दुकानदारों ने लगाई ठंडे मीठे जल की छबील….

जालंधर 19 जून (धर्मेन्द्र सौंधी) : निर्जला एकादशी मंगलवार को श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक मनाई l सारा दिन जहां धार्मिक स्थलों पर लोगों द्वारा पूजा अर्चना व दान पुण्य का सिलसिला जारी रहा वहीं शहर के कई स्थानों पर धार्मिक सामाजिक अन्य कई संस्थाओं व कमेटीयों द्वारा ठन्डे मीठे जल की छबिलें व लंगर आदि लगाए गए l 

 धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष को मनाई गई निर्जला एकादशी पर वर्ष भर की एकादशियों के दिन रखे जाते व्रतों के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती हैl माना जाता है कि पांच पांडवों में से एक भीम ने भगवान विष्णु तथा मां लक्ष्मी जी को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत रखा था जिसके चलते उन्हें मोक्ष और लंबी आयु की प्राप्ति हुई थीl इसलिए इसे भीमसेन एकादशी भी कहा जाता हैl बताया जाता है कि साल में हर माह में एकादशी के दो व्रत आते हैं शास्त्रों के मुताबिक निर्जला एकादशी के व्रत को पूरे साल के व्रतों के बराबर माना जाता है l

 इसीलिए इस निर्जला एकादशी को मुख्य रखते हुए लेदर कंपलेक्स रोड बस्ती पीर दाद रमेश हलवाई की दुकान के नजदीक दुकानदारों द्वारा ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई l ठंडे मीठे जल की छबील का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लगातार जारी रहा l गर्मी अधिक पड़ने के कारण भारी गिनती में लोगों ने इस ठंडे मीठ जल की छबील का आनंद उठाया l इस कार्यक्रम में रमेश कुमार (हलवाई),नीरज,साहिल, अतुल, रितिक, कौशल प्रभाकर व राकेश चावला के ईलावा अन्य कई श्रद्धालुओं नें अपना सहयोग दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button