ताज़ा खबरपंजाब

नार्थ हल्के में अकाली,भाजपा के साथ अब बसपा को भी झटका, इन्हीं पार्टियों के कई नेता व कार्यकर्त्ता हैनरी की अगुवाई में हुए कांग्रेस में शामिल

जालन्धर, 29 सितंबर (कबीर सौंधी) : शिरोमणि अकाली दल भारतीय जनता पार्टी में गठबंधन टूटने का सियासी फायदा सीधा कांग्रेस को मिल रहा है ऐसा ही कुछ जालंधर के उत्तरी हल्के में देखने को मिल रहा है पिछले दिनों भाजपा के कई नेता व् कार्यकर्त्ता क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए और अब नार्थ हल्के में हैनरी ने अकाली, भाजपा के साथ अब बसपा को भी झटका दे दिया। आज शाम वार्ड न 2 के कई अकाली ,भाजपाई और बसपा के नेता व कार्यकर्त्ता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए । कांग्रेस में शामिल हुए नेताओ का कहना है की विधायक हैनरी के कारगुजारी से प्रभावित होकर और उनका जनता के प्रति अच्छा व्यवहार देख कर वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है और कहा की जिस तरह विधायक बिना किसी भेदभाव से जनता की सेवा में जुटे हुए है।

वह किसी से भी छुपा नहीं है। हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का हार्दिक स्वागत किया और अपने संबोदन में कहा की कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है यहाँ किसी भी धर्म ,जात -पात आदि की आड़ में राजनीति नहीं की जाती।उन्होंने कहा पंजाब की भोली भाली जनता को गुमराह करके हिंदू-सिख भाईचारे की सांझ का हवाला देकर अकाली दल व भाजपा वोट बटोरते रहे और जनता की परवाह किए बिना अपने स्वार्थो की पूर्ति के लिए गठबंधन चलाते रहे जब दोनों के स्वार्थ पुरे हो गए और गठबंधन से नुक्सान दिखने लगा तो चंद मिंटो में ही इन्होने गठबंधन तोड़ दिया। हैनरी ने कहा इन पार्टियों के कार्यकर्ताओ समेत पंजाब की जनता को इनकी नियत की समझ आ चुकी है की यह पार्टिया अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अंत पूर्व मंत्री हैनरी ने शामिल हुए नेताओं को यह आश्वासन दिया की पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जायेगा और सुख दुःख में वह सदा उनके साथ खड़े रहेंगे। इस मोके पर कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह बाठ,पार्षद पति रवि सैनी,अश्वनी गुप्ता,मोहित कुमार और शामिल हुए नेता अमरचंद उफ़ अम्बी,जसवीर सिंह जस्सी,बाली मणि,घनश्याम शुक्ला,प्रदीप कुमार,कुलदीप बढ्न,प्रेमचन्द पिंडा,गुरप्रीत सिंह कोच,हरप्रीत सिंह,सरदार तरलोचन सिंह,जतिंदर सिंह,परवीन भगत,पलविंदर कुमार,जतिंदर कुमार,लखविंदर सिंह,गुरचरण सिंह,दविंदर सिंह,अजय कुमार,हरजिंदर सिंह रंधावा,वासु आदि उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button