
जालंधर, 02 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर के थाना 2 की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहन चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सूरज ठाकुर पुत्र शाम सुंदर निवासी अम्ब इंद्रा रोड ऊना के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी सेवा सिंह ने जानकारी दी कि सोढल रोड फाटक के निकट एक्टिवा नंबर PB-07– AT-4521 को शक पड़ने पर रोका। उसने अपनी पहचान सूरज ठाकुर के तौर पर बताई। जब उससे गहनता से पूछताछ की तो एक्टिवा चोरी की निकली। उन्होंने ने कहा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी डाल दी गई है।