
जालंधर, 26 दिसंबर (कबीर सौंधी) : थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव तराडा में नहर से लड़की की लाश मिलने की सूचना है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाहों लांबड़ा के पुलिस अधिकारी जतिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है और वे पुलिस पार्टी सहित मौके पर जा रहे है। पता चला है कि लड़की के शरीर पर काफी घाव है लेकिन उनका कहना है कि सारी जानकारी मौके पर जाकर घटना को देखकर ही दे सकते हैं।