बठिंडा (सुरेश रहेजा) : पंजाब में नशा सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि पंजाब पुलिस के ऊपर भी अपना आसर दिखा रहा है, ऐसे में कई बार पंजाब पुलिस के ही कर्मचारियों की नशा करते हुए वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, ऐसा ही एक उदहारण उस समय देखने को मिला जब चिट्टे की ओवरडोज़ से एक पुलिस कर्मचारी की हालत गंभीर हो गई और उसे बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पब्लिक शौचालय में पुलिस कर्मचारी जिसकी पहचान परसराम के रूप में हुई बताई जा रही है नशे की हालत में पड़ा मिला।
उसे सहारा की सेविंग ब्रिगेड के वर्करों सिमर गिल व मनी करण ने गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि परमराम पुलिस लाइन में तैनात है। SMO डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि कर्मचारी द्वारा गुप्तांग में चिट्टे का इंजैक्शन लगाया गया था, जिस कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। फ़िलहाल इस संबंध में उसके सीनियर अधिकारीयों को भी सुचना दे दी गई है।